About Atul Bhansali

District Vice President BJP

Financial Advisor and Chartered Accountant

He is District Vice President BJP, Jodhpur. Also a well known Capital Market Consultant and Chartered Accountant

राजनैतिक जीवन

  • पिछले 45 वर्षो से भारतीय जन संघ, भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय हैं ।
  • वर्तमान में 2016 से जोधपुर शहर भारतीय जनता पार्टी में जोधपुर शहर जिला उपाध्यक्ष पद पर सक्रिय दायित्व निर्वाहन कर रहे हैं ।
  • वर्ष 2008 और 2013 विधानसभा चुनाव में जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव व्यवस्था संयोजक रहे तथा सफलतापूर्वक दोनों चुनावों में पार्टी प्रत्याशी को विजयी होने में अहम भूमिका निभाई ।
  • वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव संयोजक एवं सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में सफल चुनाव संचालक कार्य ।
  • जोधपुर नगर निगम चुनाव वर्ष 2014 में कौर कमेटी सदस्य एवं पार्टी के अधिकतम पार्षदों को विजयी दिलाने में अहम भूमिका ।
  • सुराज संकल्प यात्रा 2013, धन्यवाद रैली 2013 जयपुर, राज्य सरकार में भारतीय जनता पार्टी के 01 वर्ष पूर्ण होने पर, 02 वर्ष पूर्ण होने पर जयपुर कार्यक्रम हेतु जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के संयोजक एवं बड़ी मात्रा में कार्यकर्ताओं की जयपुर की भागीदारी सुनिश्चित कराने में अहम योगदान ।
  • सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र का संयोजन ।
  • प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद कार्यक्रम जयपुर हेतु जोधपुर जिला संयोजक।
  • जोधपुर में आयोजित केंद्रीय सरकार के प्रथम वर्षगांठ पर माननीय राजनाथ सिंह, द्वितीय वर्षगांठ पर माननीय रवीशंकर जी, एवं चार वर्ष पूर्ण होने पर बुद्धिजीवी सम्मलेन में माननीय पीयूष गोयल के कार्यक्रमों के आयोजन में केंद्रीय भूमिका ।
  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित भाई शाह के जोधपुर में आयोजित “शक्ति केंद्र सम्मलेन” एवं “युवा शक्ति सम्मलेन” के आयोजन में जोधपुर विधानसभा क्षेत्र का संयोजक तथा आयोजन समिति में केंद्रीय भूमिका।
  • राज्य सरकार एवं केंद्रीय नेतत्त्व के वर्ष 2013 से अब तक जोधपुर में आयोजिय समस्त कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका का सफल निर्वहन।

सामाजिक दायित्व

  • राष्ट्रीय एवं सेवक संघ की आर्थिक इकाई स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य।
  • स्वदेशी जागरण मंच राजस्थान इकाई के प्रदेश सेह कोष प्रमुख का दायित्व।
  • स्वदेश जागरण मंच के वर्ष 2015 राष्ट्रीय सम्मेलन में समन्वयक।
  • विद्या भर्ती जोधपुर के लालसागर प्रोजेक्ट के सक्रिय सहभागी।
  • अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जोधपुर में वर्ष 1990 से 1995 तक शहर इकाई में सक्रिय भूमिका।
  • जैन समाज की राष्ट्रीय स्तर की अग्रणी संसथान जैन इनटरनेशन ट्रेड आर्गेनाइजेशन (JITO) के फाउंडर चीफ पैटर्न (FCP)
  • राष्ट्रीय स्तर पर जैन समाज के सभी पथों की अग्रणी संख्या “भारत जैन महामण्डल” में वर्ष 2006 से 2008 तक राष्ट्रीय सेह कोषाध्यक्ष का दायित्व रहा वर्तमान में भी सक्रिय भूमिका हैं।
  • “अखिल भारतीय वैश्य महासम्मलेन” राष्ट्रीय स्तर पर वैश्य समुदाय संस्था में वर्ष 2005 से 2009 तक राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष के रूप में सक्रीय दायित्व निर्वहन किया।
  • मारवाड़ी समाज की अखिल भारतीय स्तर पर सामाजिक सरोकार निभाने वाली “जोधपुर एसोसिएशन” के वर्ष 2001 से विभिन्न पदों पर सक्रीय रहते हुए वर्ष 2015 से 2017 तक लगातार दो वर्षों तक अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन किया।
  • जोधपुर के विकास हेतु गठित “जोधपुर विकास कोष” जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में गणमान्य प्रमुख व्यक्तियों को सम्मलित करते हुए, महापौर घनश्याम जी ओझा की अध्यक्षता में गठन किया गया। इस संसथान में कोषाध्यक्ष पद पर सक्रिय भागीदारी रही है।
  • भगवान महावीर शिक्षण संसथान जोधपुर जो की जोधपुर में “महावीर पब्लिक स्कूल” का संचालन कर रही हैं जिसमे मैनेजिंग कमेटी के सदस्य है।
  • कुशल एजुकेशन ट्रस्ट जोधपुर में ट्रस्टी जो जोधपुर में शैक्षणिक विकास हेतु क्रियाशील है।
  • हिन्दू संस्कारों व जोधपुर सांस्कृतिक धरोहर हेतु क्रियाशील “संस्कृती समृद्धि संस्थान” में मुख्य संरक्षक का दायित्व।

Vision ( दृष्टि )

राष्ट्रीय रूचि

भारत माता को शिरमौर बनाने के लिए माता के तंतु के रूप में सदैव बने रहने का संकल्प |

 

सामाजिक

समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन को परिष्कृत करने के लिए उपरिगृह की भवना के साथ विभिन्न समाजिक दायित्वों का सदैव निर्वहन करने की संकल्पना ।

 

आर्थिक

भारतीय स्वावलंबन स्वाभीमान के लिये स्वदेशी अवधारणा के सिद्धांतों के अनुसार आर्थिक विकास हेतु कार्यक्रमों के निष्पादन के लिए कृत संकल्प ।

 

राजनैतिक

भारतीय राजनीति में पारदर्शिता के साथ राष्ट्रीय भावना युक्त कार्य निष्पादन के लिए कृत संकल्प ।