जोधपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी अतुल भंसाली ने भरा नामांकन

जोधपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी अतुल भंसाली ने भरा नामांकन

जोधपुर। विधानसभा चुनाव के लिए जोधपुर शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अतुल भंसाली ने आज दल बल के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। अतुल भंसाली के नामांकन दाखिल करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, महापौर घनश्याम ओझा, विधायक कैलाश भंसाली, जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी सहित कई जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल बना है और एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और सबसे पहले जोधपुर शहर विधानसभा सीट से कमल खिला कर आलाकमान को सौंपा जाएगा। शेखावत ने कहा कि भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और पिछले 5 वर्षों में जिस तरह से केंद्र और राज्य सरकार ने प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है उससे एक सकारात्मक माहौल बना है और विकास के कामों को लेकर वे जनता के बीच जाएंगे।
किसी भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक पूरी सूची घोषित नहीं की गई है पूरी सूची घोषित होने के बाद बात करेंगे। बागियों के खड़े होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि टिकट नहीं देने से कई बार कार्यकर्ता नाराज हो जाते हैं लेकिन सभी कार्यकर्ताओं को मना लिया जाएगा और पूरे प्रदेश में कहीं पर भी भाजपा का कोई बागी मैदान में नहीं रहेगा, वहीं अतुल भंसाली ने भी जीत का दावा करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक वोटों से जोधपुर शहर विधानसभा सीट से विजयी होगी ।