Dainik Bhaskar
Nov 17, 2018, 03:56 PM IST
जोधपुर. विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम तिथि निकट आने के साथ अब नामांकन दाखिल करने में तेजी आ गई है। जीजी के नाम से प्रसिद्ध अस्सी वर्षीय सूर्य कांता व्यास ने शनिवार को जोधपुर के सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
इसके अलावा जोधपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी अतुल भंसाली ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस प्रत्याशी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
सबसे पहले सैकड़ों समर्थकों के साथ सूर्यकांता व्यास कलेक्ट्रेट पहुंची और उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची सूर्यकांता ने कहा कि उन्होंने तो अपना नामांकन दाखिल कर दिया, लेकिन कांग्रेस उनके सामने प्रत्याशी तक तय करने से घबरा रही है।
सूरसागर से अब तक बारह प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर चुके है। कांग्रेस इस क्षेत्र से आज ही प्रोफेसर अयूब खान को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके थोड़ी देर पश्चात भंसाली भी अपने लवाजमें के साथ पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा आज बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन दाखिल किए।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में आज लोहावट से गजेन्द्र सिंह खींवसर व लूणी से जोगाराम पटेल ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। लोहावट से गजेन्द्र सिंह के बेटे धनंजय सिंह ने डमी प्रत्याशी के रूप में अपने पिता के साथ नामांकन दाखिल किया।