राजनैतिक जीवन
पिछले 45 वर्षो से भारतीय जन संघ, भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय हैं ।
वर्तमान में 2016 से जोधपुर शहर भारतीय जनता पार्टी में जोधपुर शहर जिला उपाध्यक्ष पद पर सक्रिय दायित्व निर्वाहन कर रहे हैं ।
वर्ष 2008 और 2013 विधानसभा चुनाव में जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव व्यवस्था संयोजक रहे तथा सफलतापूर्वक दोनों चुनावों में पार्टी प्रत्याशी को विजयी होने में अहम भूमिका निभाई ।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव संयोजक एवं सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में सफल चुनाव संचालक कार्य ।
जोधपुर नगर निगम चुनाव वर्ष 2014 में कौर कमेटी सदस्य एवं पार्टी के अधिकतम पार्षदों को विजयी दिलाने में अहम भूमिका ।
सुराज संकल्प यात्रा 2013, धन्यवाद रैली 2013 जयपुर, राज्य सरकार में भारतीय जनता पार्टी के 01 वर्ष पूर्ण होने पर, 02 वर्ष पूर्ण होने पर जयपुर कार्यक्रम हेतु जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के संयोजक एवं बड़ी मात्रा में कार्यकर्ताओं की जयपुर की भागीदारी सुनिश्चित कराने में अहम योगदान ।
सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र का संयोजन ।
प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद कार्यक्रम जयपुर हेतु जोधपुर जिला संयोजक।
जोधपुर में आयोजित केंद्रीय सरकार के प्रथम वर्षगांठ पर माननीय राजनाथ सिंह, द्वितीय वर्षगांठ पर माननीय रवीशंकर जी, एवं चार वर्ष पूर्ण होने पर बुद्धिजीवी सम्मलेन में माननीय पीयूष गोयल के कार्यक्रमों के आयोजन में केंद्रीय भूमिका ।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित भाई शाह के जोधपुर में आयोजित “शक्ति केंद्र सम्मलेन” एवं “युवा शक्ति सम्मलेन” के आयोजन में जोधपुर विधानसभा क्षेत्र का संयोजक तथा आयोजन समिति में केंद्रीय भूमिका।
राज्य सरकार एवं केंद्रीय नेतत्त्व के वर्ष 2013 से अब तक जोधपुर में आयोजिय समस्त कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका का सफल निर्वहन।