सामाजिक दायित्व
राष्ट्रीय एवं सेवक संघ की आर्थिक इकाई स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य।
स्वदेशी जागरण मंच राजस्थान इकाई के प्रदेश सेह कोष प्रमुख का दायित्व।
स्वदेश जागरण मंच के वर्ष 2015 राष्ट्रीय सम्मेलन में समन्वयक।
विद्या भर्ती जोधपुर के लालसागर प्रोजेक्ट के सक्रिय सहभागी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जोधपुर में वर्ष 1990 से 1995 तक शहर इकाई में सक्रिय भूमिका।
जैन समाज की राष्ट्रीय स्तर की अग्रणी संसथान जैन इनटरनेशन ट्रेड आर्गेनाइजेशन (JITO) के फाउंडर चीफ पैटर्न (FCP)
राष्ट्रीय स्तर पर जैन समाज के सभी पथों की अग्रणी संख्या “भारत जैन महामण्डल” में वर्ष 2006 से 2008 तक राष्ट्रीय सेह कोषाध्यक्ष का दायित्व रहा वर्तमान में भी सक्रिय भूमिका हैं।
“अखिल भारतीय वैश्य महासम्मलेन” राष्ट्रीय स्तर पर वैश्य समुदाय संस्था में वर्ष 2005 से 2009 तक राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष के रूप में सक्रीय दायित्व निर्वहन किया।
मारवाड़ी समाज की अखिल भारतीय स्तर पर सामाजिक सरोकार निभाने वाली “जोधपुर एसोसिएशन” के वर्ष 2001 से विभिन्न पदों पर सक्रीय रहते हुए वर्ष 2015 से 2017 तक लगातार दो वर्षों तक अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन किया।
जोधपुर के विकास हेतु गठित “जोधपुर विकास कोष” जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में गणमान्य प्रमुख व्यक्तियों को सम्मलित करते हुए, महापौर घनश्याम जी ओझा की अध्यक्षता में गठन किया गया। इस संसथान में कोषाध्यक्ष पद पर सक्रिय भागीदारी रही है।
भगवान महावीर शिक्षण संसथान जोधपुर जो की जोधपुर में “महावीर पब्लिक स्कूल” का संचालन कर रही हैं जिसमे मैनेजिंग कमेटी के सदस्य है।
कुशल एजुकेशन ट्रस्ट जोधपुर में ट्रस्टी जो जोधपुर में शैक्षणिक विकास हेतु क्रियाशील है।
हिन्दू संस्कारों व जोधपुर सांस्कृतिक धरोहर हेतु क्रियाशील “संस्कृती समृद्धि संस्थान” में मुख्य संरक्षक का दायित्व।